रुड़की: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईद-उल-अज़हा पर बकरों की सोशल मीडिया पर खरीद-फरोख्त की जा रही है. बकरा कारोबारी व्हाट्सएप और अन्य सोशल नेटवर्क पर बकरों को बेचने और खरीदने के काम को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, कोरोना काल में बकरों की मंडी लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. जिस कारण बकरों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त की जा रही है.
बता दें कि, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज के लोग बकरों की खरीद-फरोख्त कर रहे है. रुड़की के बकरा कारोबारियों की मानें तो इस बार कोरोना काल में बकरों की खरीद-फरोख्त पर संकट छाया हुआ है. मंदी की मार बकरों की खरीदारी पर भी पड़ रही है. ऐसे में बकरों की व्हाट्सएप, वीडियो कॉल या अन्य सोशल नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन खरीदारी की जा रही है.