हरिद्वार/काशीपुर/जोशीमठ: कोरोना कर्फ्यू की वजह से व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हरिद्वार बस अड्डे के पास घंटे, शंख बजाकर सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया. सुनील सेठी ने कहा कि सरकार की नींद कब टूटेगी, इसी को लेकर महानगर व्यापार मंडल का प्रयास जारी है.
सेठी ने कहा कि कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती है. इसका जवाब आगामी चुनाव में जरूर दिया जाएगा. हर वर्ग का व्यापारी त्रस्त है, लेकिन सरकार कोई राहत देना तो दूर उनके प्रतिष्ठान भी नहीं खोलने दे रही है. साथ ही प्रतिष्ठान खोलने के साथ पहले 01 वर्ष के बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस माफी की जाए. चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू करवाया जाए.
सुनील सेठी ने कहा कि ट्रैवल्स व्यापारी, होटल व्यवसायी या लघु व्यापारी सब परेशान हैं. आर्थिक रूप से अब दिनचर्या चलाने, परिवारों का पालन-पोषण करने को भी पैसे नहीं हैं, लेकिन सरकार किसी की कोई सुध नहीं ले रही है. बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस कुछ माफ नहीं हो रही है. उल्टा हमारा एक मात्र रोजगार भी हमें खोलने की परमिशन नहीं है.
काशीपुर में व्यापारियों का प्रदर्शन