उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में अंडरपास की मांग को लेकर व्यापारियों का धरना, प्रशासन ने दिया आश्वासन - अंडरपास बनाने की मांग पर व्यापारियों का धरना

लक्सर में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की मांग पर व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द अंडरपास बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी मंडल द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी.

laksar
लक्सर

By

Published : Sep 26, 2021, 3:52 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है. लोग लगातार अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने अब अंडरपास की मांग पर धरना देना भी शुरू कर दिया है.

रविवार को लक्सर रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास बनाने की मांग करते हुए क्षेत्र के व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन का अंडरपास न होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के सामने रेल की पटरियां क्रॉस करना बड़ी समस्या बनी हुई है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और लोग भूख हड़ताल को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ेंः सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर धरने पर बैठे श्रद्धालु, ई-पास न मिलने से नाराज

वहीं, व्यापार मंडल के सदस्य मनोज वर्मा का कहना है कि रेलवे की तरफ से अंडरपास बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण अंडरपास का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ बात की जाएगी. जनता की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details