उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के व्यापारियों ने मांगी भीख, सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग - व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने चेताया है कि अगर सरकार ने व्यापारियों के बारे में नहीं सोचा तो यहां पर भी आने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल की तरह बीजेपी का हाल होगा.

कोरोना में ठप हुआ कारोबार
कोरोना में ठप हुआ कारोबार

By

Published : May 4, 2021, 5:58 PM IST

हरिद्वार:कोरोना के कारण हरिद्वार में कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. कारोबार चौपट होने से व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया है. हरिद्वार में व्यापारियों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांग रखी.

पढ़ें-CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन, पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर करेगी संचालित

हरिद्वार के व्यापारियों ने अपर रोड पर भीख मांग कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन एक बार भी व्यापारियों के बारे में नहीं सोचा. व्यापारियों ने सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है.

व्यापारियों ने चेताया है कि अगर सरकार ने व्यापारियों के बारे में नहीं सोचा तो यहां पर भी आने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल की तरह बीजेपी का हाल होगा. व्यापारी लगातार सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details