हरिद्वार:कुछ दिनों पहले नगर निगम हरिद्वार की बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें मां मनसा देवी मंदिर के लिए रोपवे की सेवा देने वाली कंपनी उषा ब्रेको का नगर निगम द्वारा तय शुल्क के अलावा सेवा विस्तार किया गया था. विवाद होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से उषा ब्रेको की सेवा पर रोक लगा दी गई. ऐसे में सीमित संख्या में यात्रियों के आने से व्यापार मंडल के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो गया है. इसे लेकर व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कंपनी की सेवा जल्द शुरू करने की मांग की.
दरअसल, इन दिनों हरिद्वार नगर निगम और रोपवे की सेवा देने वाली कंपनी उषा ब्रेको के बीच हुए विवाद के बाद प्रदेश सरकार ने कंपनी की सेवा पर रोक लगा दी है. रोपवे की सेवा बंद होने से यात्री मां मनसा देवी के मंदिर का रुख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों का मनसा देवी मंदिर नहीं आने से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. इसे लेकर व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: टिहरी में सिराई के पास मोटरमार्ग बाधित, एंबुलेंस सहित फंसे कई वाहन