उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन, सरकार को उग्र आंदोलन की दी चेतवानी

हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ मेले के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रत्येक अखाड़े को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. जिसके बाद से ही हरिद्वार के व्यापारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 24, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:38 PM IST

हरिद्वार:राज्य सरकार ने 2021 में होने वाले कुंभ मेले के लिए प्रत्येक अखाड़े को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. जिसके बाद से ही हरिद्वार के व्यापारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जिसको लेकर व्यापारियों ने हाथ मे कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें भी सरकार की ओर से राहत पैकेज दिया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.

व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन.

व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार सभी को एक सामान लेकर चले. उन्होंने कहा कोई भी व्यापारी अमीर नहीं है. वहीं, अब कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. हरिद्वार एक ऐसा शहर है जो सिर्फ यात्रियों पर ही निर्भर रहता हैं, ऐसे में वह अपने घर का खर्चा कैसे चलाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगें पूरी करने में असमर्थ है. जिसको लेकर अब उन्हें न्यायालय भी जाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

व्यापारियों ने कहा कि वह हर तरह से सरकार की मदद करते हैं. चाहे वह टैक्स के रूप में हो या फिर बिजली-पानी के बिल के भुगतान के रूप में. ऐसे में अखाड़ों की तरह ही व्यापारियों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए.

पढ़ें:न सिर्फ युद्ध मैदान, बल्कि कूटनीति में भी पाकिस्तान को मिली थी शिकस्त

श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर व्यापारियों को राहत पैकेज नहीं दिया गया तो उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details