उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन, नगर आयुक्त कार्यालय घेरा - हरिद्वार हिंदी समाचार

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है.

haridwar
लघु व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 13, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:10 PM IST

हरिद्वार: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन ने मंगलवार को शिव मूर्ति चौक तक पैदल मार्च निकाला. चौक पर सभी लघु व्यापारी इकट्ठा हुए और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल कर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया.

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना की अनदेखी कर रहा है और लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने में हीलाहवाली कर रहा है, जो लघु व्यापारियों के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए व्यापारियों ने नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

लघु व्यापारियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: CM सेफ हाउस में 'गुरुघंटाल' की एंट्री की होगी जांच, ये हैं वो IPS भक्त

संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड के नवनियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि ज्यादा से ज्यादा रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं. ताकि रेहड़ी-पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर बनें और अपना व्यापार कर परिवार का भरण-पोषण कर सकें. लेकिन विभागीय अधिकारी की लापरवाह कार्यशैली के कारण समय पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है जो कि सरासर गलत है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details