हरिद्वार: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन ने मंगलवार को शिव मूर्ति चौक तक पैदल मार्च निकाला. चौक पर सभी लघु व्यापारी इकट्ठा हुए और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल कर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया.
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना की अनदेखी कर रहा है और लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने में हीलाहवाली कर रहा है, जो लघु व्यापारियों के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए व्यापारियों ने नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह को एक ज्ञापन भी सौंपा है.