लक्सर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको देखते हुए लक्सर के नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने को लेकर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने नगर पालिका से बाजार बंदी के दिन पूरे मार्केट को सैनिटाइज करवाने की मांग की है.
व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार बंदी की मांग की. बता दें कि, पिछले काफी दिनों से लक्सर के व्यापारी सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि, अगर सप्ताह में एक दिन भी बाजार बंद होगा तो कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव भी हो सकता है.
व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि, सभी व्यापारी चाहते हैं कि सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखकर कोरोना को रोकने के लिए व्यापारी अपना योगदान दें. उन्होंने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में भी सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखा जाता है. उसी तरह हमारी भी प्रशासन से मांग है कि लक्सर के मार्केट में भी सोमवार के दिन साप्ताहिक बंदी निर्धारित हो. उन्होंने प्रशासन से नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू कराने का आदेश जारी करने की मांग की है. एक दिन बाजार बंद रखने से व्यापारी भी अपने घर पर रहेंगे. वहीं दूसरी ओर बाजार आने वाले ग्राहक भी घर पर रहेंगे.
पढ़ें:सौर मंडल में नए ग्रहों के मिले मजबूत संकेत, जीपीआई ने की मदद
उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि, इस विषय में नगर के व्यापारियों से बात की जाएगी. सप्ताह में एक दिन बाजार बंद होने पर पूरी मार्केट को नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज किया जाएगा.