हरिद्वार: कोरोना महामारी ने प्रदेश की आर्थिकी पर काफी बुरा असर डाला है.व्यापारी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में आर्थिक संकट को देखते हुए शनिवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी और ट्रेवल्स व्यवसायी अरविंद खनेजा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से छोटे व्यापारियों की मदद को आगे की मांग की है. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार को ईमेल से पत्र भेजकर भी कारोबारियों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.
इस दौरान प्रधानमंत्री और राज्य सरकार से मदद कि गुहार लगाते हुए कहा कि हरिद्वार का व्यापार पूर्ण रूप से पर्यटन पर टिका है, जो कोरोना काल में लगे लॉकडाउन कि वजह से पूरा चौपट हो गया. ऐसे में बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे-छोटे व्यापारी तक त्रस्त है. जिसके लिए राज्य सरकार को अब आगे आना चाहिए. साथ ही व्यापारियों को इस आर्थिक संकट से उबारने के लिए मदद करनी चाहिए.
पढ़े-ऋषिकेश से श्रीनगर का सफर नौ किलोमीटर हुआ कम, जानिए कैसे