उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कारोबारियों की सरकार से मांग, कहा- हमारी मदद को आगे आए सरकार - Corona lockdown

जिले के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यापार मंडल और ट्रेवल्स व्यवसायियों ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से छोटे व्यापारियों की मदद को आगे आने की मांग की है.

Haridwar
कारोबारियों की सरकार से मांग, कहा- व्यापारियों कि मदद को आगे आए सरकार

By

Published : Jul 4, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:46 PM IST

हरिद्वार: कोरोना महामारी ने प्रदेश की आर्थिकी पर काफी बुरा असर डाला है.व्यापारी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में आर्थिक संकट को देखते हुए शनिवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी और ट्रेवल्स व्यवसायी अरविंद खनेजा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से छोटे व्यापारियों की मदद को आगे की मांग की है. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार को ईमेल से पत्र भेजकर भी कारोबारियों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.

कारोबारियों की सरकार से मांग.

इस दौरान प्रधानमंत्री और राज्य सरकार से मदद कि गुहार लगाते हुए कहा कि हरिद्वार का व्यापार पूर्ण रूप से पर्यटन पर टिका है, जो कोरोना काल में लगे लॉकडाउन कि वजह से पूरा चौपट हो गया. ऐसे में बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे-छोटे व्यापारी तक त्रस्त है. जिसके लिए राज्य सरकार को अब आगे आना चाहिए. साथ ही व्यापारियों को इस आर्थिक संकट से उबारने के लिए मदद करनी चाहिए.

पढ़े-ऋषिकेश से श्रीनगर का सफर नौ किलोमीटर हुआ कम, जानिए कैसे

वहीं, व्यापारियों कहना है कि महीनों से गाड़ियां खड़ी रहने से उनकी बैटरियां तक खराब हो गई है. जिन व्यापारियों ने लोन पर गाड़ियां ली थी, वह लोन की किश्तें नहीं निकाल पा रहे हैं, ऐसे में उनकी गाड़ियां बिकने को तैयार है. यही हाल होटल व्यवसायियों का भी है. होटलों में काम न होने की वजह से स्टाफ की महीने की सैलरी भी नहीं निकल पा रही है. ऐसे में इन सभी के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.

पढ़े-आज लेते हैं प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करने का संकल्प

ऐसे में व्यापारियों द्वारा आर्थिक मदद की मांग को लेकर पीएमओ कार्यालय और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ईमेल के जरिए पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details