उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में अंडरपास को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन, विधायक का फूंका पुतला - Traders burnt effigy of Laksar MLA Sanjay Gupta

अंडरपास की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारियों ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता का पुतला फूंका है.

लक्सर में अंडरपास को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन जारी
लक्सर में अंडरपास को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन जारी

By

Published : Nov 16, 2021, 8:15 PM IST

लक्सर: अंडरपास की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर 5 दिन से बैठे व्यापारी अब आक्रोशित हो गए हैं. विधायक की उदासीनता से नाराज होकर व्यापारियों ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता का पुतला दहन किया है.

बता दें लक्सर में छठ पूजा के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद नगर के व्यापारियों ने रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आज तक लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से मुलाकात करने नहीं पहुंचे. इसके उलट धरने पर बैठे व्यापार मंडल के महामंत्री से लक्सर विधायक के गनर ने अभद्रता कर डाली.

ये भी पढ़ें:बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, कल बंद होंगे केदारेश्वर मंदिर के द्वार

जिसके बाद लक्सर व्यापारी लक्सर विधायक संजय गुप्ता से बेहद नाराज हो गए और उन्होंने आज धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए लक्सर विधायक संजय गुप्ता का पुतला फूंका. नाराज व्यापारियों का कहना है कि लक्सर विधायक संजय गुप्ता धरना प्रदर्शन हर हाल में खत्म करवाना चाहते हैं. जबकि धरना तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक अंडरपास का निर्माण शुरू नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details