हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में आये दिन कोई ना कोई बड़े आयोजन होते रहते हैं. जिसमें कुम्भ, अर्धकुंभ या हर वर्ष आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा है, जिनमें लाखों श्रद्धालु शामिल होने के लिये हरिद्वार आते हैं. ऐसे में हरिद्वार की सड़कों पर दबाव को कम करने के किये सरकार द्वारा पॉड टैक्सी शुरू की जा रही है. जिसके लिये कैबिनेट में मंजूरी हो गई है. साथ ही योजना की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है. जिसके बाद उत्तराखंड मेट्रो के अधिकारियों ने हरिद्वार के स्टेक होल्डर के साथ एक बैठक रखी थी. जिसका हरिद्वार के सभी स्टेक होल्डरों ने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि बैठक में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया है. उनका आरोप था कि यह बैठक मात्र एक औपचारिकता है.
बैठक को बताया मात्र औपचारिकता:उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पॉड टैक्सी के रूट को लेकर हरिद्वार के स्टेक होल्डरों में से श्रीगंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हरिद्वार के संतों से भी बात की गई है. पॉड टैक्सी मामले पर कोई भी सैद्धांतिक रूप से तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बैठक मात्र औपचारिक बैठक थी. क्योंकि बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार के स्टेक होल्डर और साधु-संतों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के सामने स्थानीय लोगों की बात रखी जायेगी.