उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: रेलवे का नोटिस मिलते ही एसडीएम की शरण में पहुंचे व्यापारी - रेलवे ने व्यापारियों को भेजा नोटिस

रेलवे का नोटिस मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. उन्होंने इस संबंध में एसडीएम लक्सर को एक ज्ञापन भी दिया है.

Laksar
एसडीएम को ज्ञापन देते हुए.

By

Published : Oct 29, 2020, 8:26 PM IST

लक्सर:रेलवे ने लक्सर में व्यापारियों को 15 दिन के भीतर अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा है. रेलवे के इस नोटिस पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है. इसके अलावा रेलवे ने सब्जी मंडी के नदजीक बने कुछ शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेजा है. रेलवे के इस नोटिस के बाद व्यापारियों और शिक्षण संस्थानों के संचलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने इस संबंध में लक्सर एसडीएम से भी मुलाकात की है.

शिक्षण संस्थान ने संचालक ने लक्सर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उनके यहां 60 शहरी गरीब युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन कोविड-19 के चलते अभीतक उनका परीक्षा नहीं हो पाई है. कुछ छात्रों का कोर्स जनवरी 2021 तक पूरा है. ऐसे में वहां से प्रशिक्षण केंद्र हटाना मुश्किल है. अभी वहां से प्रशिक्षण केंद्र हटाया गया तो छात्रों को भविष्य अधर लटक जाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी :पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक से मिला शिक्षक संघ

इस बारे में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि रेलवे ने नोटिस भेजने के उन्हें दो कारण बताए हैं. पहला रेलवे स्टेशन पर जाने का रोड इन अतिक्रमण के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. जिस कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर सर्विस स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रही है. इस मामले में शिक्षण संस्थान व व्यापारियों से मिलकर बात की जाएगी. नगर पालिका का क्षेत्र होने की वजह से पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से बात करने के बाद अतिक्रमण की जद में आई दुकानें, मकान और अन्य भवनों को ध्वस्तकर कहीं और शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details