लक्सरःहरिद्वार के एक व्यापारी ने विधायक संजय गुप्ता के गनर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ विधायक संजय गुप्ता ने इसे एक साजिश बताया है.
लक्सर निवासी आशीष अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर नगर व्यापार मंडल के महामंत्री हैं. रविवार रात वह व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ नगर में विधायक संजय गुप्ता से मिलने गए थे. आशीष अग्रवाल ने बताया कि जब मनोज वर्मा विधायक से वार्ता कर रहे थे तो तभी उनका गनर उनके पास आया और उनके साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. शोर-शराबे की आवाज सुनकर अध्यक्ष मनोज वर्मा व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गनर को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया.