उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के आंतक से लोगों में दहशत, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - वन विभाग

महानगर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वन विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग की है. व्यापार मंडल के लोगों का कहना है कि जिले में गुलदार के बढ़ते आतंक पर वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Nov 25, 2019, 6:05 PM IST

हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वन विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग की है. व्यापार मंडल के लोगों का कहना है कि जिले में गुलदार के बढ़ते आतंक पर वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है.

पढ़ें:कोटद्वार: अजीबो-गरीब जंगली जानवर मवेशियों को बना रहा शिकार, नहीं हो पा रही पहचान

बता दें कि महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुलदार के आतंक से जनता में डर का माहौल है. शिवालिक नगर, बीएचएल, सुभाष नगर, बिल्केश्वर जैसे कॉलोनियों में गुलदार दस्तक दे चुका है. जिसके कारण शाम होते ही सभी लोग अपने घरों से निकलना बंद कर देते हैं. एक दिन पहले ही गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था.

वहीं, सुनील सेठी अध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है. ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द हटाया जाये और जिम्मेदार अधिकारियों को वन विभाग की जिम्मेदारी दी जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details