उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियन्त्रित होकर तालाब में गिरी टैक्ट्रर ट्रॉली, चालक को आई गंभीर चोटें - accident news

कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा कला गांव  के समीप सरिया से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली व चालक समेत तालाब में गिर गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को बमुश्किल बाहर निकाला. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

तालाब में गिरी टैक्ट्रर ट्रॉली

By

Published : Aug 17, 2019, 8:48 PM IST

लक्सर: नगर के बालावाली मार्ग पर अकोढा कला गांव के पास तेज गति से आ रही सरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली का नियंत्रित होकर तालाब में समा गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें:मधुबन आश्रम के महंत परमानंद पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा कला गांव के समीप सरिया से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया. इस दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने चालक को तालाब से निकाला. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसी हालत नाजुक बनी हुई है.

अनियन्त्रित होकर तालाब में गिरी टैक्ट्रर ट्रॉली.


जानकारी के मुताबिक, रायसी गांव में एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके लिए ट्रैक्टर चालक परवेज सरिया लादकर गांव आ रहा है. इस बीच तेज गति होने के कारण बालावाली मार्ग ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details