उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tractor Trolley Stuck: लक्सर में रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित - लक्सर रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर फंसा

हरिद्वार जिले के लक्सर में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बीच रेलवे फाटक पर फंस गई. जब ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया तो उसका एक्सेल भी टूट गया. इससे ट्रैक खुलने की बजाय और जाम लग गया. काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को फाटक से हटाया गया, जिसके बाद ही ट्रेनों का संचालन हो सका.

Tractor trolley stuck while crossing railway gate
लक्सर में रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली

By

Published : Feb 9, 2023, 9:23 AM IST

रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में लक्सरी रेलवे फाटक पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बीच में फंस गई. ट्रॉली में ईंटे भरी हुई थी. फाटक के बीच बनी सड़क के किनारे उसका टायर धंस गया. जिसके चलते काफी देर तक रेल यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर बाहर निकालते हुए उसका एक्सेल टूट गया. अब कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को ट्रैक से हटा लिया गया है.

रेलवे ट्रैक पर फंसी ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली: जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लक्सर के लक्सरी रेलवे फाटक नंबर 505 पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी. तभी अचानक ट्रैक्टर का एक पहिया सड़क किनारे धंस गया. फाटक खुला होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन कोशिश नाकाम हो गई. जाम हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का एक पहिया एक्सेल टूटने के कारण बाहर आ गया. जिसके चलते रेल यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा.

काफी देर के प्रयास के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला गया. उसके बाद फिर से रेल यातायात संचालित हुआ. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेल प्रशासन की ओर से रेलवे फाटक की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन उसके बाद भी वहां पर सड़क ठीक नहीं की गई. जिसके कारण वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे धंस गई. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःIRCTC WhatsApp No अब ट्रेन में पसंद के रेस्तरां से व्हाट्सऐप से मगाएं अपना पसंदीदा खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details