उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक घंटे नीचे दबा रहा चालक - Roorkee Laksar Marg

रुड़की लक्सर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट (tractor trolley accident ) गयी. हादसे में चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से रुड़की इलाज के लिए भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 11:23 AM IST

लक्सर:रुड़की लक्सर मार्ग (Roorkee Laksar Marg) पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट (tractor trolley accident) गयी. हादसे में चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया है.

बता दें कि लक्सर रुड़की मार्ग पर देर रात बहादरपुर रेलवे फाटक के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक ट्राली के नीचे दब गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना लक्सर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया है.
पढ़ें-डोभ श्रीकोट के पास ओवरटेक करने के चक्कर में खाई में गिरी स्कूटी, दो सवार घायल

वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली की एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी है. आसपास लोगों की मदद से घायल व्यक्ति हसन निवासी झबरेड़ा को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बमुश्किल निकाला. जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से रुड़की इलाज के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details