लक्सरः आखिरकार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से तीन ट्रॉली और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. वहीं, एक चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
बता दें कि बीते दिनों सिधडू गांव से फार्मट्रेक कंपनी का एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. ट्रैक्टर स्वामी ने लक्सर कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई. साथ ही चोरों की तलाश में जुट गई. इसी कड़ी में पीतपुर गांव से सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रैक्टर एथल गांव में देखा गया है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा. वहीं, पुलिस की घेराबंदी देख एक आरोपी मौके से फरार हो गया.