उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के लिए सिरदर्द बना ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, दूसरा आरोपी चकमा देकर फरार - लक्सर कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी की शिकायत

लक्सर में ट्रैक्टर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जबकि, दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. चोर के पास से चोरी की ट्रैक्टर के साथ तीन ट्रॉली भी बरामद हुआ है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस काफी खाक छाननी पड़ी.

Tractor thief arrested in Laksar
लक्सर में ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2022, 6:14 PM IST

लक्सरः आखिरकार पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से तीन ट्रॉली और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. वहीं, एक चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

बता दें कि बीते दिनों सिधडू गांव से फार्मट्रेक कंपनी का एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. ट्रैक्टर स्वामी ने लक्सर कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई. साथ ही चोरों की तलाश में जुट गई. इसी कड़ी में पीतपुर गांव से सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रैक्टर एथल गांव में देखा गया है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा. वहीं, पुलिस की घेराबंदी देख एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःपुलिस की नाक के नीचे चोरों ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी का नाम जमाल है. वो ग्राम रतनपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार का रहने वाला है. जबकि, फरार आरोपी का नाम तौसिफ बताया जा रहा है. जो बुड्ढाहेड़ी थाना बहादराबाद, हरिद्वार का निवासी है. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर ट्रैक्टर समेत पूर्व में चोरी हुई 3 ट्रॉली भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details