हरिद्वार:आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस पतंजलि योगपीठ में भी बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया. इस अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को पतंजलि का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की. साथ ही कहा कि पतंजलि जल्द ही अन्य खिलाड़ियों को भी सहायता देगा. साथ ही उन्होंने कि अगले ओलंपिक खेलों तक पतंजलि योगपीठ की तरफ से भी कई खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए तैयार रहेंगे.
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में विश्व भर में पताका फहराने वाले पतंजलि योगपीठ में भी योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय और अनुसंधान के छात्रों द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन पतंजलि योगपीठ देश को तीन सौगात देने की घोषणा करता है, जिसमें से सबसे प्रथम देश को आर्थिक लूट और गुलामी से बचाने के लिए स्वदेशी ग्रांड को बढ़ावा देते हुए पतंजलि अगले 3 वर्षों में विश्व का सबसे बड़ा ब्रांड बनेगा. उनका कहना था कि आज मात्र एक हिंदुस्तान यूनिलीवर ऐसा ब्रांड है, जो पतंजलि योगपीठ से आगे हैं.