उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर वज्रपात: साधु-संतों और स्थानीय व्यापारियों ने जताया दु:ख - हरिद्वार में वज्रपात

इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, प्रशासन दीवार गिरने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Jul 21, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:33 PM IST

हरिद्वार:करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र हरकी पैड़ी पर सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया है. यहां लगे ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक दीवार ढह गई. दीवार का मलबा ब्रह्मकुंड पर आ गया था. इस हादसे पर स्थानीय व्यापारियों और साधु-संतों ने दु:ख व्यक्त किया है.

हरकी पैड़ी पर वज्रपात

जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि हरकी पैड़ी देश की धरोहर है. इसका संरक्षण करना हम सब का दायित्व है. सरकार को योजनाबद्ध ढंग से हरकी पैड़ी की मरम्मत करानी चाहिए. साथ ही उनका आरोप है कि प्रशासन अनियोजित ढंग से हरिद्वार में कई काम करा रहा हैं, जो भविष्य के लिए खतरा बन सकते है. 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना. ऐसे में समय रहते हरकी पैड़ी क्षेत्र का सर्वे कर मरम्मत की जानी चाहिए.

पढ़ें-हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

स्थानीय व्यापारी सतीश त्रिवाल ने कहा कि यह बहुत ही दु:खद घटना है. इस घटना का मुख्य कारण हरकी पैड़ी पर बिछ रही विद्युत और गैस लाइन है. क्योंकि, विद्युत और गैस लाइन बिछाने के लिए हरकी पैड़ी के पास इलाके को पूरी तरह से खोदा गया है, जिससे कारण यहां पानी भरा रहता है, वो पानी आसपास बनी बिल्डिंग की नींव में जा रहा है. जिससे इन भवनों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. इस घटना से सबको सबक लेने की जरूरत है. प्रकृति से छेड़छाड़ कहीं ना कहीं मानव पर ही भारी पड़ेगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details