हरिद्वार: 5जी के इस युग में अब हर चीजें ऑनलाइन हो गई है. जिसकी वजह से लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है, लेकिन इसका दूसरा पहलू एक यह भी है कि अगर इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो एक झटके में साइबर क्रिमिनल आपके खाते से आपकी जमा पूंजी उड़ा सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली से सामने आया है. जहां हरिद्वार में एक डॉक्टर का नंबर सर्च करना एक शख्स को भारी पड़ गया.
बता दें कि न्यू शिवालिक नगर निवासी एक शख्स ने डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए इंटरनेट पर उनका नंबर सर्च किया. नंबर सर्च करते ही साइबर ठग ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. ठग अस्पताल का कर्मचारी बनकर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और खाते से 88,500 की रकम साफ कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में इसकी शिकायत की. जहां से मामला ट्रांसफर होकर रानीपुर कोतवाली पहुंचा. जहां पुलिस ने साइबर ठगी मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:कलयुगी बेटे-बहू ने मां को जान से मारने की दी धमकी, मकान हड़पने के लिए की मारपीट