उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर महिला के खाते से उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस - ठग ने महिला के खाते से उड़ाए पैसे

रुड़की में एक महिला को फोन पर ठग ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए झांसे में ले लिया. जिसके बाद ठग ने महिला के खाते में सरकारी योजना की रकम जमा करने के नाम पर उससे ओटीपी ले लिया. जिसके बाद ठग ने महिला के खाते से 13 हजार रुपये निकाल लिए.

Thug withdraws money from woman account in Roorkee
फर्जी सरकारी कर्मचारी ने महिला के खाते से उड़ाए पैसे

By

Published : Dec 17, 2022, 10:38 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठग ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया. उसके बाद महिला के खाते से हजारों रुपये निकाल लिये. महिला को जब इस बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए. मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड निवासी गुलनाज कुछ समय पहले बीमार हुई थी, परिजनों ने उसका उपचार कराया था. जिसके बाद महिला ठीक हो गई थी. शुक्रवार शाम महिला के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने महिला को बताया कि वह एक सरकारी कर्मचारी बोल रहा है. उसने महिला को बताया कि उन्होंने हाल ही में अपना उपचार कराया था, सरकार की तरफ से योजना संचालित की गई है. यह योजना गरीब लोगों के लिए है.
ये भी पढ़ें:अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा

ठग ने महिला से कहा कि अस्पताल में बीमारी के दौरान खर्च की गई धनराशि सरकार की तरफ से खातों में भेजी जा रही है. इसके लिए उसने ऑनलाइन कुछ जानकारी देने के लिए कहा. उसने महिला के मोबाइल पर एक ओटीपी भेज दिया. उसने महिला से ओटीपी की जानकारी मांगी. महिला ने उसे ओटीपी की जानकारी दे दी. ओटीपी बताते ही महिला के खाते से 13 हजार रुपये की रकम साफ हो गई.

महिला के मोबाइल पर खाते से निकासी का मैसेज आया, जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का पता चला. इस बावत महिला के ससुर शकील अहमद ने साइबर सेल से मामले की शिकायत की है. वहीं इस मामले की शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से भी की गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details