रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठग ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया. उसके बाद महिला के खाते से हजारों रुपये निकाल लिये. महिला को जब इस बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए. मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड निवासी गुलनाज कुछ समय पहले बीमार हुई थी, परिजनों ने उसका उपचार कराया था. जिसके बाद महिला ठीक हो गई थी. शुक्रवार शाम महिला के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने महिला को बताया कि वह एक सरकारी कर्मचारी बोल रहा है. उसने महिला को बताया कि उन्होंने हाल ही में अपना उपचार कराया था, सरकार की तरफ से योजना संचालित की गई है. यह योजना गरीब लोगों के लिए है.
ये भी पढ़ें:अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा