उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेल्फी लेते समय रुड़की गंगनहर में बहे तीन युवक, एक की सिपाही ने बचाई जान, दो की तलाश जारी - कॉन्स्टेबल ने बचाई युवक की जान

मंगलवार की सुबह रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी ले रहे थे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी गंगनहर में कूद गए और पानी के तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे.

Uttarakhand latest news
सेल्फी लेते समय गंगनहर में बहे तीन युवक.

By

Published : Feb 8, 2022, 4:14 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह सोलानी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेल्फी लेते समय एक युवक गंगनहर में जा गिरा. ऐसे में युवक की जान बचाने के लिए दो अन्य युवकों ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं, इन युवकों को डूबता देख मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कॉन्स्टेबल को राहगीरों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने बिना देरी किए डूबते हुए युवकों में से एक की जान बचा ली जबकि, अन्य दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए.

बता दें कि मंगलवार की सुबह रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी ले रहे थे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी गंगनहर में कूद गए और पानी के तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे. इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह को राहगीरों से इसकी सूचना मिली.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में हवा हुए पलायन और आपदा जैसे मुद्दे, होने लगी तुष्टिकरण की राजनीति

ऐसे में बिना देर किये कॉन्स्टेबल रघुवीर मौके पर पहुंचे और गंगनहर में डूबने वाले युवकों को बचाने का प्रयास किया. जिनमें से नहर किनारे दलदल में फंसे युवक रोहित आहूजा को रघुवीर सिंह ने जैसे-तैसे बचा लिया. जबकि, दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा पानी के तेज बहाव में बह गए. जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही है. बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक सहारनपुर के रखने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details