उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुलेट दौड़ाकर पटाखे फोड़ते हुए प्रेशर हॉर्न से मचा रहे थे दहशत, तीन युवक गिरफ्तार - प्रेशर हॉर्न बजाकर दहशत

लक्सर के मेन बाजार में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे दगाते और प्रेशर हॉर्न से आतंक मचा रहे तीन युवक गिरफ्तार किए गए. इन युवकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है. जिस बुलेट बाइक से ये भौकाल दिखा रहे थे वो सीज कर दी गई है.

bullet motorcycle pressure horn
लक्सर बुलेट आतंक

By

Published : Jun 15, 2023, 12:03 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित मेन बाजार में तीन युवक बुलेट से पटाखे छोड़कर और प्रेशर हॉर्न बजाकर दहशत फैला रहे थे. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली में लाकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हरविंदर, अमन कुमार और अभिषेक शर्मा है. एमबी एक्ट में पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है.

प्रेशर हॉर्न से दहशत फैला रहे तीन युवक गिरफ्तार: आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह क्षेत्र में सादे कपड़ों में चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि तीन युवक मेन मार्केट में लगातार पटाखे दगा रहे थे. बुलेट मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगाकर दहशत फैला रहे थे. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तीनों युवकों को पकड़ लिया. बाइक के कागजात मांगे गए तो उनके पास कागजात भी नहीं थे. ऊपर से दोस्त की बाइक की नंबर प्लेट लगाकर बाइक दौड़ा रहे थे. पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली ले आई. तीनों युवकों को सख्ती से अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. युवकों को बताया गया कि यातायात के नियमों का किस तरह से पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर बनाने और बेचने वालों की अब खैर नहीं, 15 कंपनियों को नोटिस

भौकाली बुलेट सीज: लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों युवकों ने प्रेशर हॉर्न बजाकर और बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ कर दहशत मचा रखी थी. तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है. साथ ही दोषपूर्ण नंबर प्लेट और बिना कागजात के बाइक चलाने पर मोटरसाइकिल को सीज भी कर दिया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details