उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइकें बरामद - हरिद्वार वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक सभी बाइकें दिल्ली, हरिद्वार और यूपी के बिजनौर से चुराई गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा.

हरिद्वार पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2019, 9:50 AM IST

हरिद्वार:ज्वालापुर पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लंबे समय से हरिद्वार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. ज्वालापुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद की. सभी बाइक हरिद्वार के बहादराबाद, ज्वालापुर, यूपी के बिजनौर और दिल्ली से चुराई गई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया.

हरिद्वार पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

पढ़ें-विधानसभा में बिना बहुमत के पास हुआ विधेयक, विपक्ष ने उठाये सवाल

हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि बीते काफी समय से हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. पुलिस लगातार आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान ज्वालापुर पुलिस को मुखबिर से वाहन चोरों के बारे में सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें बरामद की. पुलिस के मुताबिक सभी बाइकें दिल्ली, हरिद्वार और यूपी के बिजनौर से चुराई गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details