हरिद्वार: चुनावी सीजन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस होने के बावजूद चोर, चोरी की वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र का है. यहां एक फरवरी की रात को निर्माणाधीन सरकारी साइट से चोरों ने लाखों का सरिया चोरी कर लिया. पुलिस ने इस मामले के चंद घंटे के बाद ही तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है. मामले में अभी एक आरोपी फरार है.
बता दें पथरी थाना क्षेत्र के एथल में एक पुल का निर्माण कार्य बीते काफी दिनों से चल रहा है. पुल को बनाने के लिए ठेकेदार ने काफी मात्रा में सरिया मंगाया था. मंगलवार रात चोर यहां से भारी मात्रा में सरिया लेकर फरार हो गए. इस बात का पता चलते ही ठेकेदार हेमंत कुमार ने मामले की जानकारी पथरी थाना पुलिस को दी. चोरी की सूचना पर तत्काल हरकत में आई पथरी पुलिस ने चेकिंग शुरू की. जिसके बाद पथरी रेलवे स्टेशन फाटक के पास से पुलिस ने उस छोटा हाथी वाहन को बरामद कर लिया जिसमें चोरी किया गया सरिया ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन शातिर चोरों को धर दबोचा, जबकि एक चोर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने चोरों के पास से करीब 9 कुंतल लोहा, व एक छोटा हाथी वाहन बरामद किया है.
पढ़ें-बीजेपी ने गणेश गोदियाल की डिग्री और आय पर उठाए सवाल, हरीश रावत को बताया राज्य विरोधी
साइट पर नहीं था चौकीदार: निर्माणाधीन पुल पर लाखों रुपए का सामान रखा गया था लेकिन हैरानी की बात है कि ठेकेदार ने इस सामान की सुरक्षा के लिए किसी चौकीदार की मौके पर तैनाती नहीं थी. यही कारण है कि यह साइट चोरों की नजर में आ गई. जिसके बाद चोरों ने वहां रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया.