उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात - Roorkee bike theft imprisoned in CCTV

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी शहजाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें तीन चोर बाइक चोरी कर फरार होते दिख रहे हैं.

तीन चोरों ने चोरी की बाइक
तीन चोरों ने चोरी की बाइक

By

Published : Feb 13, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 9:59 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बाइक पर अपना हाथ साफ कर दिया. बाइक चोरी की ये घटना आसपास लगे कई सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें एक चोर बाइक को उठाकर चलता है और आगे उसके दो साथी बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो जाते हैं. घटना की जानकारी होने पर बाइक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

CCTV में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें:पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट बना राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट

आपको बता दें रुड़की कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी शहजाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें तीन चोर बाइक चोरी कर फरार होते दिख रहे हैं. शहजाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उधर तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि सत्ती मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उन्हीं के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details