उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा जारी, SMJN कॉलेज में टॉवर पर चढ़े 3 छात्र

एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. हंगामा करते हुए छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी.

हरिद्वार

By

Published : Sep 3, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 9:17 PM IST

हरिद्वार: जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज एसएमजेएन में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर रोज नया-नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. सोमवार को इसी मुद्दे पर जहां एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा कर तोड़फोड़ की थी, तो वहीं मंगलवार को एनएसयूआई के तीन छात्र कॉलेज में चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए.

छात्रों के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची और छात्रों का समझाने का प्रयास किया. करीब डेढ़ घंटे तक ये हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हालांकि, पुलिस और कॉलेज प्रशासन के काफी मनाने पर तीनों छात्र नीचे उतर आए.

पढ़ें- सौतेली मां ने पार की हैवानियत की हद, मासूम के गुप्तांग को किया चोटिल

इस मामले में टॉवर पर चढ़े एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे वार्ता करने के लिए प्रधानाचार्य के पास गए थे, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला. इसके उलट प्रधानाचार्य की तरफ से चुनाव स्थगित करने की बात कही गई. इसका विरोध दर्ज करने को लिए तीन छात्र टॉवर पर चढ़ गए थे. इनका यह भी कहना है कि छात्र चुनाव में बहुत मेहनत करते है और यह छात्रों की लड़ाई है. वहीं इन छात्रों ने प्रधानाचार्य पर मंत्रियो के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है.

SMJN कॉलेज में टॉवर पर चढ़े 3 छात्र

पढ़ें- आयुर्वेदिक कॉलेजों से नहीं हटेंगे चिकित्सक, आदेश पर विभागीय मंत्री ने लगाई रोक

आए दिन छात्र नेताओं के बीच हो रहे झगड़े और हंगामे को देखते हुए एसपी सिटी ने कॉलेज परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. ताकि कॉलेज का माहौल न खराब हो. सीओ सिटी ने ज्वालापुर कोतवाली को निर्देश दिए है कि कॉलेज परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाए. वहीं कॉलेज प्रबंधन को भी कहा गया है कि अगर कोई भी असामाजिक घटना कॉलेज में घटित होती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए.

गौरतलब है कि सोमवार को एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज परिसर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. हंगामा करते हुए छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी.

Last Updated : Sep 3, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details