उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग में 3 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर - लक्सर हिंदी समाचार

झिवररेडी गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

laksar
हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल

By

Published : Jun 27, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:13 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के झिवररेडी गांव में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन सभी घायलों नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, गोली लगने से महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झिवररेडी गांव का है, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान शादी समारोह में शामिल कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गांव के ही दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. नजदीकी अस्पताल में दोनों घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. जबकि महिला की हालत में सुधार ना होने पर उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.

हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सागर और रविंद्र बताया है जो भुरनी गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि देशराज और सुनील ने शादी का आयोजन करने से पहले प्रशासन की अनुमति नहीं ली है. इस लिए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही हर्ष फायरिंग के मामले में दो युवकों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details