रुड़कीःनगला इमरती गांव में मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के नगला इमरती गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव चला आ रहा था. जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने शेर अली पर चाकू और लाठी डंडों से हमला बोल दिया. जिसके चलते शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.