उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार खाई में गिरी, तीन घायल

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. वहीं हादसे में तीन लोग चोटिल हो गए.

roorkee
दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार खाई में गिरी

By

Published : Nov 29, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 12:45 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में कार सवार एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकालकर एक निजी क्लीनिक में उपचार कराया. बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी.

रुड़की के मोहम्मदपुर पावर हाऊस के पास गंगनहर पटरी पर अंधा मोड़ होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. मोड़ के समीप सावधानी का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. वहीं आज सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही कार पावर हाउस के पास मोड़ पर पहुंची, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने कार से बाहर निकालकर पास के एक निजी क्लीनिक में ले गए. जहां घायलों का उपचार किया गया. फिलहाल कार को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

वहीं, दूसरी तरफ रामपुर चुंगी पर नेशनल हाईवे-73 पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया. तड़के तीन बजे पानीपत से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के दौरान ड्राइवर को हल्की चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें :हरिद्वार के माधव ने क्रेक किया मुंबई लॉ कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम, परिजनों ने जताई खुशी

ट्रक में प्लास्टिक के दाने के बड़े-बड़े बोरे भरे हुए थे. ट्रक के पलटने के दौरान बोरे नेशनल हाईवे पर फैल गए. जिस कारण हाईवे पर जाम लग गया.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बोरों को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

Last Updated : Nov 29, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details