उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत - ट्रक पर पथराव

लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Bike Accident at Laksar
लक्सर में ट्रक ने बाइक को रौंदा

By

Published : May 24, 2023, 10:45 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी टायर फैक्ट्री के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है. गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव भी किया. वहीं, मौके पर पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और पथराव भी किया. फिलहाल, मौके पर भारी भीड़ जमा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान!, जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

पुलिस ने तीनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. क्योंकि, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया और कई वाहनों पर पथराव भी किया है.

बताया जा रहा है कि तीनों लोग लक्सर क्षेत्र के निवासी थे. जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. गौर हो कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन के भीतर यह तीसरा हादसा है. जिसमें अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, एक मासूम आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details