उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: बुखार से तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश - लक्सर हिंदी समाचार

नगर के पथरी क्षेत्र में बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

बुखार से तीन लोगों की मौत

By

Published : Nov 7, 2019, 3:52 PM IST

लक्सर:नगर के पथरी क्षेत्र में बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी अस्पताल न होने से लोग निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं.

बुखार से तीन लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, घिससुपुर निवासी सागर चौहान (22 वर्ष), नसीरपुर कला निवासी अभय सिंह उम्र (40 वर्ष) और बादशाहपुर निवासी जयचंद (65 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं, तीनों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा था. मृतक अभय सिंह के भाई रतन सिंह ने बताया कि लगभग 1 माह से मृतक डेंगू से जूझ रहा था. इस दौरान उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक के पांच बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: टिहरी स्कूल वैन हादसा: सरकार की सुस्ती से HC नाराज, 2 सप्ताह की दी मोहलत

ग्रामीणों ने बताया कि बुखार से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. नसीरपुर, कला घिससुपुर, धनपुरा, इब्राहिमपुर, फेरूपुर, कटारपुर पदार्था सहित अन्य कई गांवों में ये बुखार अपने पैर पसार चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि वो स्वास्थ्य विभाग से इस मामले को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details