लक्सर:नगर के पथरी क्षेत्र में बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई. जिससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी अस्पताल न होने से लोग निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं.
जानकारी के मुताबिक, घिससुपुर निवासी सागर चौहान (22 वर्ष), नसीरपुर कला निवासी अभय सिंह उम्र (40 वर्ष) और बादशाहपुर निवासी जयचंद (65 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं, तीनों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा था. मृतक अभय सिंह के भाई रतन सिंह ने बताया कि लगभग 1 माह से मृतक डेंगू से जूझ रहा था. इस दौरान उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक के पांच बच्चे हैं.