रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में छह साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला समेत एक चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जबकि, इस दुर्घटना में एक बच्ची को हल्की चोट आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, दीपक सिंह बुग्गावाला से एक महिला और दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर रुड़की जा रहा था. तभी सोहलपुर मार्ग पर उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे बाइक सवार अंकित (23) से हो गई. टक्कर इतनी जोरदारी थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें-अब्दुल शकूर हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, इस भयानक हादसे में दीपक (22), चरनजीत (6) और अंकित (23) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, रीता देवी, दिलप्रीत कौर (4) और सतेंद्र सिंह (2) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रीता और दिलप्रीत की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.