उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में छह साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत, तीन घायल - रुड़की में तीन की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही सीओ चंदन सिंह बिष्ट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

roorkee
सड़क हादसा

By

Published : Nov 27, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:28 AM IST

रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में छह साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला समेत एक चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जबकि, इस दुर्घटना में एक बच्ची को हल्की चोट आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, दीपक सिंह बुग्गावाला से एक महिला और दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर रुड़की जा रहा था. तभी सोहलपुर मार्ग पर उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे बाइक सवार अंकित (23) से हो गई. टक्कर इतनी जोरदारी थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-अब्दुल शकूर हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस भयानक हादसे में दीपक (22), चरनजीत (6) और अंकित (23) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, रीता देवी, दिलप्रीत कौर (4) और सतेंद्र सिंह (2) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रीता और दिलप्रीत की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

सड़क हादसे में छह साल की बच्ची की मौत

मृतकों के नाम

  1. दीपक सिंह पुत्र महक सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बुग्गावाला.
  2. चरनजीत कौर पुत्री सतनाम उम्र 6 वर्ष निवासी तोता टांडा बिहारीगढ़, सहारनपुर
  3. अंकित पुत्र भगतसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी अहमदपुर ग्रंट थाना बहादराबाद

पढ़ें-ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर

घायलों के नाम

  1. रीता देवी पत्नी सतनाम सिंह निवासी तोता टांडा बिहारीगढ़, सहारनपुर
  2. दिलप्रीत कौर पुत्री सतनाम सिंह उम्र 4 वर्ष निवासी तोता टांडा बिहारीगढ़, सहारनपुर
  3. सतेंद्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह उम्र 2 वर्ष निवासी तोता टांडा बिहारीगढ़, सहारनपुर

इस मामले में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस हादसे में छह साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत एक महिला घायल हो गई. घायलों में एक महिला और बच्ची की हालत नाजुक है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details