रुडकी: पनियाला गांव में एक डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर डॉ. पवन कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई है. तीन लोगों ने डॉक्टर को पहले अपने घर बुलाया था. इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
रुड़की के शिवपुरम मोहल्ले के रहने वाले डॉ. पवन कुमार ने पनियाला गांव में रहने वाले अपने एक परिचित जान आलम को कुछ समय पहले साढ़े चार लाख रुपए उधार दिए थे. इसके बाद वो कई बार अपने पैसे मांगने के लिए जान आलम के घर जा चुके थे. लेकिन वो बार-बार उनको टरकाता रहा. वहीं, जब पवन कुमार, जान आलम के घर फिर से पैसे लेने गए तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि जान आलम के परिजनों ने डॉ. पवन कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर उनको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.