देहरादून: समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाले में सोमवार को हरिद्वार से गिरफ्तार किए विभाग के दो पूर्व और एक वर्तमान अधिकारियों को देहरादून की विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 24 अक्टूबर (10 दिन) तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 24 अक्टूबर को एक बार तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.
सोमवार को एसआईटी ने हरिद्वार से समाज कल्याण विभाग के दो पूर्व अधिकारी मुनीष कुमार त्यागी और विनोद नैथानी समेत एक वर्तमान अधिकारी सोम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. तीनों पर आरोप है कि 2010 से 2016 तक वो समाज कल्याण विभाग विभाग में सत्यापन अधिकारी के तौर पर विभाग में कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने शिक्षण संस्थानों की मिलीभगत से फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया था.