उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अज्ञात बीमारी से एक महिला समेत तीन की मौत, आंकड़ा पहुंचा 16

रुड़की में अज्ञात बीमारी से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. इस बीमारी से मरने की संख्या अब तक 16 पहुंच गई है.

रुड़की में अज्ञात बीमारी से एक महिला समेत तीन की मौत

By

Published : Oct 5, 2019, 2:32 AM IST

रुड़की: भगवानपुर कस्बे के आसपास के गांवों में अज्ञात बीमारी के चलते शुक्रवार को एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भी भारी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है, जिसके चलते पिछले एक माह में अभी तक मरने वाली को मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है.

पढ़ेंः स्वास्थ्य महानिदेशालय में खराब हुई लिफ्ट, बाल-बाल बचे अधिकारी

पिछले एक माह से भगवानपुर के छापुर और उसके आसपास के गांवों में अज्ञात बीमारी के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात छापुर गांव की रहने वाली 52 वर्षीय मुस्तकीमा का देहरादून के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके अलावा सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में दो लोग खुर्शीद और सुखराम और भगवानपुर के सतराम की भी अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो चुकी है.

पढ़ेंः मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

स्थानीय लोगों के अनुसार इन सभी की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग है. अगर अभी भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सबक नहीं लेता है तो जल्द ही गांव के लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने से भी नही रुकेंगे. मामले में भगवानपुर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी विक्रांत सिरोही का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली है. वो गांव जाकर ही ये बता पाएंगे कि कितने लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details