हरिद्वार:सप्तऋषि क्षेत्र से तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. एक साथ तीन किशोरियों के लापता होने पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस (Haridwar Kotwali Police) में हड़कंप मच गया है. हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह (Haridwar CO City Abhay Pratap Singh) की अगुवाई में पुलिस टीमें किशोरियों की तलाश मेंं लगी हुई थी. रविवार देर रात पुलिस को तीन लड़कियों के बारे में सूचना मिली. तीनों लड़कियों यूपी के बरेली जिले में है, जो लातपा हुई एक लड़की पलक के मामा के यहां पहुंची थी.
मिली जानकारी के अनुसार तीनों किशोरियां हैंडीक्राफ्ट गली भूपतवाला की रहने वाली हैं. तीनों में से एक किशोरी हैंडीक्रॉप्ट का सामान बनाने का कार्य करती है, जिसे वह पास में ही रहने वाले राजीव पांडे नाम के व्यक्ति को देती है. इसके साथ ही वह व्यक्ति उसे कच्चा माल उपलब्ध कराता है. इसी कड़ी में किशोरी (16) अपने से छोटी उम्र की दो किशोरियों को लेकर हैंडीक्रॉफ्ट का सामान देने के लिए राजीव पांडे के घर गई थी. सामान देने के बाद तीनों वहां से चली गई, लेकिन घर वापस नहीं लौटी है. परिजनों ने उन्हें हर जगह ढूंढा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.