उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पांच पेटी अवैध शराब ले जा रहा भाजपा नेता का बेटा दो साथियों के साथ गिरफ्तार - haridwar police

जिले के कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो वाहनों से पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया है. वहीं अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया गया है.

men arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2020, 4:07 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, वहीं लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में कनखल थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो वाहनों से पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया गया है. वहीं अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

लॉकडाउन में भी जिले में अवैध शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों में भाजपा नेता महाराज कृष्ण सेठ के बेटे विकाश सेठ के साथ दो अन्य आरोपी सौरव गुप्ता और गौरव गुप्ता निवासी पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी कनखल के है.

अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

पढ़ें:कांग्रेस ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की उठायी मांग, सोशल मीडिया के जरिए कर रहे संपर्क

कनखल थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज का कहना है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी दो वाहनों में अवैध तरीके से शराब ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई तो देश रक्षक तिराहे पर वाहनों को पकड़ा गया. जिसमें से अंग्रेजी शराब की पांच पेटियां बरामद की गई. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details