लक्सर:लगातार चेकिंग अभियान के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम ले रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष गढ़ के जंगल से सटे नाले के पास छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथ शराब बनाते हुए पकड़ा. जबकि, मौके पर 30 लीटर कच्ची शराब और 1000 लीटर लहन समेत भट्टियां बरामद की है. जिससे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
गौरतलब है कि पथरी पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश देकर लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करने की मुहिम लगातार चलती रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.