उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार - alcohol in laksar forest

पुलिस ने सुभाष गढ़ के जंगल से सटे नाले के पास जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथ शराब बनाते हुए पकड़ा.

illegal liquor destroy
अवैध शराब

By

Published : Jan 25, 2020, 8:34 PM IST

लक्सर:लगातार चेकिंग अभियान के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम ले रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष गढ़ के जंगल से सटे नाले के पास छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथ शराब बनाते हुए पकड़ा. जबकि, मौके पर 30 लीटर कच्ची शराब और 1000 लीटर लहन समेत भट्टियां बरामद की है. जिससे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

गौरतलब है कि पथरी पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश देकर लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करने की मुहिम लगातार चलती रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

अवैध शराब बनाते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:छात्र की मौत मामला: मुख्यमंत्री राहत कोष से परिजनों को मिला 2 लाख का चेक

थाना पथरी इंचार्ज सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष गढ़ के जंगल में शराब निकालने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ठिकानों पर दबिश की. इस दौरान शराब बनाते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. तीनों आरोपी गुरजीत निवासी ग्राम एथल, सुमित निवासी नसीरपुर डेरा थाना लक्सर और दीपक शर्मा निवासी नसीरपुर डेरा कराल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details