हरिद्वार:21 जुलाई यानी आगामी गुरुवार से खत्म होने जा रहे पंचक से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है. जल भरकर वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने हाईवे की तीन लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया है. जबकि तीन लेन को आवाजाही के लिए रखा गया है.
हरिद्वार: हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, व्यवस्था लागू - One way system implemented in Haridwar
गुरुवार को पंचक समाप्त होने से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में आज से हाईवे की तीन लेन कांवड़ियों के रिजर्व कर दी गई हैं. हरिद्वार शहर में यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है, जबकि देहात क्षेत्र में यह व्यवस्था कल सुबह से लागू होगी.
हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस व्यवस्था से हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. हरिद्वार शहरी क्षेत्र में आज मंगलवार से आधा हाईवे यानी तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है, जबकि यह देहात क्षेत्र में कल सुबह यानी बुधवार से यह प्लान लागू होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में 23 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद
हरिद्वार में हाईवे पर इस व्यवस्था से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर वाहनों की गति धीमी होने के कारण हाईवे पर कई जगह जाम की स्थिति बन रही है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि एक लाइन में एक ही वाहन चले, ताकि कहीं पर जाम की स्थिति ना बने. अब इसी व्यवस्था में पुलिस प्रशासन जुट गया है.