उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Fraud Case: ऑटो एक्सपो में हुई पहचान, बाइक एजेंसी के नाम पर लगाया तीन लाख का चूना - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं बाइक की एजेंसी खोलने के नाम पर दो ठगों ने व्यापारी को तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 4:09 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में करीब तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी ने ज्वालापुर कोतवाली में हरियाणा के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली ज्वालापुर से मिली जानकारी से अनुसार दीपक मिगलानी निवासी कनखल का ज्वालापुर क्षेत्र में अपना कारोबार है. दीपक मिगलानी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही वो दिल्ली में लगे ऑटो एक्सपो में गए थे, जहां उनकी मुलाकात पर्वत कुमार और संदीप प्रामाणिकी डायरेक्टर एवं सेल्स मैनेजर नाहक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड निवासी फरीदाबाद हरियाणा से हुई थी.
पढ़ें-Youtuber Arrested: 'क्यूट गर्ल रिएक्शन' लिख यूट्यूबर ने डाला वीडियो, पुलिस ने उतारा स्टंटबाज का खुमार

पीड़ित ने दोनों से हरिद्वार में इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं बाइक की एजेंसी खोलने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर दोनों ने उन्हें एजेंसी खुलवाने की बात कही. एडवांस के तौर पर दीपक ने उनके बताए खाते में तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटी हरिद्वार भिजवाई गई, लेकिन उनमें कुछ कमी होने के कारण वह स्कूटी वापस भिजवा दी गई.

स्कूटी में कमी को देखते हुए उनसे करार रद्द कर दिया गया, जिसके बाद कंपनी के संचालकों ने पैसा वापस भिजवाने की बात कही, लेकिन कई बार कहने के बाद भी कंपनी ने पीड़ित को पैसा वापस नहीं किया. आरोप है कि आरोपियों ने अब पीड़ित को जान से मरवाने की भी धमकी दी है.

इस मामले की शिकायत कोतवाली ज्वालापुर पहुंचने के बाद पुलिस ने इसकी गहनता से जांच की तो पता चला कि ज्वालापुर के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी हुई है कोतवाली रानीपुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details