रुड़की:भगवानपुर थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक यूपी के सहारनपुर का निवासी है. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
बता दें भगवानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने पर पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी से पूछताछ की. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की घटना कबूल की. इसके बाद पुलिस ने चोर की निशानदेही पर उसके 2 और साथी व चोरी की 17 मोटरसाइकिलें बरामद की.