हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा में गुरुवार रात उस समय बवाल हो गया, जब ललिता राव पुल के पास गणपति की शोभायात्रा में चल रहे लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी (Stone pelting in Ganpati procession) हो गई. कुछ लोग कांच के गिलास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में एक 12 साल का मासूम भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें, गुरुवार रात करीब 9 बजे कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में ललिता राव पुल के पास से जब शोभा यात्रा निकल रही थी. जैसे ही शोभा यात्रा एक आइसक्रीम पार्लर के सामने रुकी तो आइसक्रीम पार्लर मालिक ने शोभायात्रा को आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन यात्रा जब आगे नहीं बढ़ी तो दुकान मालिक और आसपास के दुकानदारों ने यात्रा में चल रहे लोगों से बदसलूकी कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दुकान पर पथराव कर दिया.
पथराव से दुकानों के शीशे टूट गए. लोगों ने दुकान के बाहर रखे लस्सी के गिलास उठा कर यात्रा में चल रहे लोगों पर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक 12 साल के मासूम के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. कई अन्य लोगों को भी चोट आई है. आज मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल के घायल मासूम के परिजन दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं.