लक्सर: जिले में एक साथ आत्महत्या की तीन घटनाएं सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. ताजा मामला लक्सर के अलग-अलग गांवों का है, जहां एक युवक और दो युवती ने आत्महत्या कर ली. जिसमें एक युवती विवाहिता बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी लव कुश (21) ने खेत में बने मचान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना लक्सर महतोली गांव की है जहां एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिजन महिला को अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति देखकर हरिद्वार रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया.