उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 7, 2021, 3:14 PM IST

ETV Bharat / state

लक्सर गन्ना समिति में पड़ा छापा तो गायब मिले तीन कर्मचारी, जवाब-तलब

जिला गन्ना अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी गायब मिले. गायब तीनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Explanation sought
औचक निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले गायब

लक्सर: जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना सहकारी समिति लक्सर का औचक निरीक्षण किया. छापे में तीन कर्मचारी गायब मिले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीसीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. किसानों से लक्सर गन्ना सहकारी समिति के कर्मचारियों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. किसानों का आरोप था कि ड्यूटी पर आने के कुछ घंटे बाद ही कर्मचारी ऑफिस से निकल जाते हैं.

इसी क्रम में डीसीओ ने गन्ना सहकारी समिति का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में गन्ना सहकारी समिति के तीन कर्मचारी ऑफिस से गायब मिले. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

पढ़ें: ED की जांच में खुलासा, कुंभ में टेस्टिंग लैब्स ने 5.3 की जगह 0.15% दिखाया पॉजिटिविटी रेट

शैलेंद्र सिंह नेगी डीसीओ ने बताया कि गन्ना सहकारी समिति लक्सर में बैलेंस शीट का काम भी पेंडिंग चल रहा है, जिसकी जांच की मांग की गई थी. औचक निरीक्षण में बैलेंस शीट को भी चेक किया जा रहा है और किसानों द्वारा खाद की बिक्री में लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है. डीसीओ ने बताया कि जांच में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details