लक्सर: जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना सहकारी समिति लक्सर का औचक निरीक्षण किया. छापे में तीन कर्मचारी गायब मिले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीसीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. किसानों से लक्सर गन्ना सहकारी समिति के कर्मचारियों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. किसानों का आरोप था कि ड्यूटी पर आने के कुछ घंटे बाद ही कर्मचारी ऑफिस से निकल जाते हैं.
इसी क्रम में डीसीओ ने गन्ना सहकारी समिति का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में गन्ना सहकारी समिति के तीन कर्मचारी ऑफिस से गायब मिले. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.