रुड़की:उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायती राज के अधिकारियों सहित बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला को पंचायती राज अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.
बता दें कि, आईआईटी के 120 छात्र इस टीम में काम कर रहे हैं. साथ ही पांच गांवों को आईआईटी रुड़की द्वारा अभी तक गोद लिया गया है. इस कार्यशाला में ग्रामीणों सहित अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं उन्नत भारत अभियान के तहत गांवों के विकास के लिए ये टीम काम कर रही है.