हरिद्वारः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मशरूम महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. इसमें विदेशों में मशरूम उत्पादन करने की जानकारी का लाभ काश्तकारों को दिया जाएगा.
सोमवार को हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मशरूम महोत्सव का आगाज हुआ. 18 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में मशरूम उत्पादों की प्रदर्शनी करने के लिए 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही थाईलैंड, मलेशिया और जापान में मशरूम उत्पादनों की नवीनतम तकनीक के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर लोगों को लाभ दिया जा रहा है.