हरिद्वार: जी 20 कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मनगरी हरिद्वार में एसडीजी 16 प्लस और नागरिक सम्मान को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. हरिद्वार के निजी होटल में होने जा रहे इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 150 से 200 विशेषज्ञ भाग लेंगे. तीन दिन के सम्मेलन में विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा के बाद एक डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा. 17 जून से होने जा रहे सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि सहित गई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
जी 20 के अंतर्गत हरिद्वार में होने जा रहे तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के विषय में जानकारी देते हुए जी 20 के कोर एग्जीक्यूटिव टीम के सदस्य संजय चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन 17 जून से 19 जून तक किया जाएगा. एसडीजी 16 प्लस जी 20 के वर्किंग ग्रुप में से एक है. इसका उद्देश्य न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण ओर समाजसेवी समाज को बढ़ावा देना है.
पढ़ें-Uttarakhand G20 Summit: नरेंद्रनगर में जी 20 की बैठक, एंटी करप्शन को लेकर हुई चर्चा
संजय चतुर्वेदी ने कहा कि यह सम्मेलन सभी के लिए न्याय तक पहुंच प्रदान करने और सभी स्तरों को और प्रभावी जवाबदेय और समाजवेसी संस्थानों का निर्माण करने के लिए आयोजित हो रहा है. सम्मेलन के तहत एकता को बढ़ावा देने के लिए काम होंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन में हरिद्वार में गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग सत्र के साथ चार अधिवेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे. हरिद्वार में आयोजित किये जा रहे इस सम्मेलन में देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से समूह शामिल होंगे.
ये भी हैं जी 20 से जुड़ी खबरें |