उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में आयोजित होगी तीन दिवसीय हिन्दू धर्म संसद, जुटेंगे देशभर के साधु-संत - हरिद्वार ताजा समाचार

हरिद्वार में तीन दिवसीय हिन्दू धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में साधु-संत और धार्मिक संगठन के लोग शिरकत करेंगे.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 15, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 1:58 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को हिन्दू धर्म संसद आयोजित होने जा रही है. हिन्दू धर्म संसद में देश के कोने-कोने से साधु-संत और विभिन्न धार्मिक संगठन प्रतिभाग करेंगे. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी की देखरेख में आयोजित होने जा रही धर्म संसद में हजारों की संख्या में संत, महात्मा धर्मनगरी पहुंचेंगे.

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि धर्म संसद का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को बचाए रखना है. इसलिए हरिद्वार में आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को एक हिन्दू धर्म संसद होने जा रही है.

तीन दिवसीय हिन्दू धर्म संसद

ये भी पढ़ेंः Horoscope Today 15 December 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, मकर राशि वाले बरतें सावधानी

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म को मानने वालों का अनुपात कम होता जा रहा है. जबकि, गैर हिन्दू धर्म का दुनिया में अनुपात बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा जो कि सबसे खतरनाक स्थिति होगी. इससे कैसे बचा जाए, इसी पर धर्म संसद में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि आज विश्व में जितने भी कट्टरवादी संगठन हैं, उनके निशाने पर भारत ही है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details